सबसे पहले उसका विशाल आकार है. ग्रहों का राजा. 1320 पृथ्वी इसके अंदर समां सकती हैं.
दूसरी विशेषता ग्रेट रेड स्पॉट है. यह एक विशाल तूफान (तीन पृथ्वी के व्यास) है जो कि तीन सदियों से (गैलिलियो ने इसका सत्रहवीं सदी में पता लगाया ) अधिक अस्तित्व में है . यह शायद सैकड़ों या हजारों साल के लिए मौजूद रहेगा.
तीसरी विशेषता इसके कई चन्द्रमा है. बृहस्पति के सौर मंडल में किसी भी ग्रह के मुकाबले सबसे अधिक चन्द्रमा है: 63
No comments:
Post a Comment